नबियों कि शान में अल्पिकरण

नबियों कि शान में अल्पिकरण

नूह (अलैहीसलाम) ने खेति-बाडी की और आपने कुछ पौधे बोये जिससे अंगूर पैदा हुआ, आपने उससे नशेली चीज बनाई, उसको पी लिया और नशे में आगये। आपका छोटा पुत्र हाम ने भी इस नशे का प्रयोग किया और अपने कपडे निकाल दिये। परन्तु हाम के दो भायं ने अपने पिता पर चादर डाली। जब नूह को होश आया और हाम की प्रतिक्रिया का आप को ज्ञान हुआ तो अपने कनान इब्ने हाम को बुरा-भला कहा और ये कहा के ये अपने भायों का सेवक रहेगा, साम और याफिस को भलाई का अशिर्वाद दिया। (सफर तक्वीन 10 व पाठ) इस अनुध्चेद के विवरण में (सन्ह द्रेन पेज नं 70) तलमूद बाब्ली ने ये लिखा है के कनान या हाम ने नूह का बधियाकरण किया और उनके साथ बुरा व्यवहार किया। इन सब बातों से अल्लाह के नबी पाक है।


Tags: